निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने से बचें, नियमों का करें पालन – ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
NALANDA/BIHAR DESK
नालंदा:बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज नालंदा के नूरसराय प्रखंड के ककड़िया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर मंत्री ने जहां ग्रामीणों से संवाद किया, वहीं निर्वाचन आयोग पर हो रहे राजनीतिक विवादों को लेकर भी अपनी स्पष्ट राय रखी।
🗳️ “निर्वाचन आयोग का सम्मान करना चाहिए, न कि अंगुली उठानी चाहिए”
मंत्री श्रवण कुमार ने निर्वाचन आयोग को लेकर जारी बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है, उस पर उंगली उठाने के बजाय उसके निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर मतदाता सूची का सत्यापन आवश्यक होता है, क्योंकि कई बार मृत व्यक्तियों के नाम भी वोटर लिस्ट में बने रह जाते हैं। ऐसे मामलों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार काम किया जाना जरूरी है।
💬 “भड़काऊ और अपमानजनक भाषा से बचना चाहिए”
हाल के कुछ बयानों की ओर इशारा करते हुए मंत्री ने कहा कि, कोई कहता है कि यह किसी के बाप का देश नहीं है, इस तरह की अवांछित भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। लोकतंत्र में शालीनता और मर्यादा बनाए रखना बेहद जरूरी है।उन्होंने कहा कि ऐसे वक्तव्य जनता को भ्रमित करते हैं और संवैधानिक संस्थाओं की छवि धूमिल करते हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
🛠️ ग्रामीण विकास को लेकर प्रतिबद्धता
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने ककड़िया गांव में सड़क और पेवर ब्लॉक निर्माण को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि, सरकार की प्राथमिकता है कि हर गांव तक सड़क पहुंचे और लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलें। हम ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं।
📍 स्थानीय जनता से संवाद
इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं भी मंत्री के सामने रखीं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयबद्ध तरीके से सभी जनहित कार्यों को पूरा किया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंत्री के प्रयासों की सराहना की और ग्रामीण विकास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।