| | |

विस चुनाव 2024 : जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी,इंटर स्टेट चेकपोस्ट मैथन बॉर्डर पर ताबड़तोड़ चेकिंग जारी

Spread the love
धनबाद.झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चूका है.जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर किसी भी तरह के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए हर तरह से निगरानी रख रही है. 50 हजार रु से अधिक लेकर चलने पर लोगों को उसका सोर्स भी बताना आवश्यक कर दिया गया है.
11 इंटर स्टेट चेकपोस्ट और 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट पर निगरानी
निगरानी रखने के लिए 11 इंटर स्टेट चेकपोस्ट और 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट बनाये गए हैं. सभी चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उसकी वेब कास्टिंग भी की जा रही है। भारी मात्रा में नगदी, शराब, ज्वेलरी, नशीले पदार्थ सहित मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से बांटने वाली अन्य सामग्रियों पर विशेष नजर रखने और उसे जब्त करने का निर्देश दिया है।
इंटर स्टेट चेक पोस्ट से व एफएसटी ने जब्त किए 16.43 लाख
शुक्रवार को धनबाद जिले की सीमा पर बने विभिन्न चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 16.43 लाख रुपए से अधिक नगद राशि समेत मादक पदार्थ (बियर) को जब्त किया गया है।पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मैथन चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान तीन अलग-अलग वाहनों से क्रमशः 2,25,940 रुपया, 50000 रुपया एवं 20 बॉटल बियर बरामद कर जब्त किया गया है। मैथन डैम स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट से एक वाहन से 2 लाख 91 हजार 500 रुपया बरामद किया गया है। वहीं मैथन स्थित दोनों अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट को मिलाकर कुल 5 लाख 67 हजार 440 रूपया बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से वाहन जांच के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने एक बाइक से दो लाख रुपये जब्त किया है। इसके अलावा बैंक मोड थाना क्षेत्र में जांच के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने 8 लाख 76 हजार रुपये जब्त किया है। सभी बरामद रकम को जब्त कर ट्रेजरी में जमा कराया गया है।
इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर 2 वाहनों से 11.38 लाख रुपए बरामद
बीती रात मैथन स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट से 2 अलग-अलग वाहनों से क्रमशः 1 लाख 38000 रुपए एवं एक अन्य वाहन से 10 लाख रुपए की बरामदगी की गई है।
10 लाख रुपए की जब्ती की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच के आदेश दिए हैं.50 हजार से अधिक राशि लेकर चल रहे लोग के द्वारा पैसा का सोर्स नहीं बताने की स्थिति में नकद रु जब्त भी किए जा रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *