*मेरी छबि को धूमिल करने का किया गया प्रयास -मयूर शेखर झा*
धनबाद :- युवा नेता मयूर शेखर झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज पुटकी में पूर्व मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय जी के जनसंवाद कार्यक्रम में जो कुछ भी हुआ वह अशोभनीय है.यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने मेरी छबि को धूमिल करने का प्रयास किया है.
मैं कैंपनिंग कमिटी के सदस्य के हैसियत से मंच पर था और मंच संचालन कर रहे पप्पू पासवान के बुलावे पर मंच को सम्बोधित करने जा रहा था. इस बीच अभिजीत राज का मेरे प्रति दुर्व्यवहार किया जाना समझ से परे है. इसके बाद भी किसी तरह का विरोध किए बगैर गांधीवादी का परिचय देते हुए मंच से उतर जाना ही उचित समझा,चुकी आदरणीय सुबोधकांत सहाय जी पार्टी के संदेश को लोगों के बीच देने आये थे उसमें किसी तरह की बाधा उत्पन्न नही हो और कार्यक्रम सफल हो सके.
मंच से उतरकर कार्यक्रम को छोड़ जाने के दौरान पूरी भीड़ का कार्यक्रम से चल देना यह बताता है कि आदरणीय राहुल गाँधी के विचारों को अपनाते हुए युवाओं कि उन्नति,उनके हक अधिकार की लड़ाई को आज हमने इस धनबाद से शुरुआत की है और युवाओं को जो एक उम्मीद की किरण मेरे द्वारा, पार्टी के द्वारा दिखी है वे आशावादी युवाओं के मन में कही न कही अभिजीत राज के अमानवीय व्यवहार से ठेस पहुंची है और यही वजह है कि मेरे जाने के बाद कार्यक्रम स्थल खाली पड़ गया.
यह पूरा घटनाक्रम सुबोधकांत सहाय जी के सामने घटी है. उम्मीद करते हैं कि पार्टी इसपर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए संज्ञान लेगी.राहुल गाँधी के साथ – साथ मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता भी आज बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों में जोश भरने का काम कर रहे हैं.
मैं लगातार धनबाद में बेरोजगारी, पलायन के अलावे शिक्षा, स्वास्थ्य की कुव्यवस्था और अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूँ.शुरुआत अकेले से की और आज धीरे – धीरे युवाओं का कारवाँ चल पड़ा है और यही कारण है की कुछ लोगों को यह बातें रास नही आ रही है और लगातार पार्टी के नीति सिद्धांतो को दर किनार करते हुए मेरे रास्ते में गतिरोध पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं और कही न कही ऐसा करके वे पार्टी की छबि को भी धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं चुकी मैं पार्टी का एक सच्चा सिपाही हूँ और आदरणीय राहुल गाँधी ने जो बीड़ा उठाया है उसे ही गति देने का प्रयास धनबाद की इस धरती से करने का प्रयास शुरू किया है.