| | | | | |

झरिया में बड़ा हादसा टला: वर्षों से खड़ी गाड़ी जमीन में धंसी, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Spread the love

धनबाद/झरिया: झरिया के इंदिरा चौक के समीप शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब भू-धंसान की वजह से एक पुरानी 407 वाहन अचानक जमीन में समा गई। यह वाहन झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर वर्षों से खड़ी थी। गनीमत रही कि घटना के समय वाहन में कोई मौजूद नहीं था और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इलाके में अफरातफरी और दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त वाहन मोहम्मद रियाज नामक व्यक्ति की थी, जिनकी पार्ट्स की दुकान घटनास्थल के सामने ही स्थित है। वाहन कई दिनों से उसी स्थान पर खड़ी थी। देर रात अचानक जमीन धंसने से गाड़ी पूरी तरह गड्ढे में समा गई।

स्थानीय लोग उग्र, प्रशासन पर उठे सवाल

घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुटे और प्रशासन व बीसीसीएल के खिलाफ नाराजगी जताई। उनका कहना था कि “प्रशासन तब तक कोई कदम नहीं उठाता जब तक कोई बड़ा हादसा न हो जाए या किसी की जान न चली जाए।” लोगों ने बार-बार होने वाले भू-धंसानों को लेकर स्थायी समाधान की मांग की।

विधायक रागिनी सिंह व अधिकारी मौके पर पहुंचे

शनिवार सुबह झरिया की विधायक रागिनी सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, BCCL एरिया-10 के जीएम निखिल बी. त्रिवेदी, पूर्व पार्षद अनूप साव, दिलीप भारती, महेश शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और राहत कार्यों को तत्काल शुरू करवाया।

क्रेन से निकाली गई गाड़ी, गड्ढे की हुई भराई

राहत कार्य में जुटे कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला और भू-धंसान से बने गड्ढे को भरने का काम शुरू किया गया। अधिकारियों ने आसपास के इलाकों की जांच और निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया।

स्थानीय लोगों की मांग – खतरे वाले क्षेत्र चिह्नित हों और हो पुनर्वास

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में संवेदनशील भू-धंसान क्षेत्रों की जल्द पहचान कर, वहां रहने वाले लोगों का पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए। उनका कहना है कि जब तक क्षेत्रीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर नहीं बसाया जाएगा, तब तक ऐसी घटनाएं दोहराती रहेंगी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *