अलकुसा-कुसतौर के युवाओं को रोजगार सुनिश्चित कराना हमारी पहली प्राथमिकता : *मयूर शेखर झा*
धनबाद:- मंगलवार को युवा नेता मयूर शेखर झा के अलकुसा- कुसतौर परिवर्तन यात्रा में युवाओं का जोश काफी अच्छा रहा आज के इस पदयात्रा में सैकड़ों के संख्या में युवा इस परिवर्तन यात्रा का हिस्सा बने तथा मयूर शेखर झा के बेहतर धनबाद विकसित धनबाद के परिकल्पना को साकार देने में अपनी भूमिका निभाई.
मयूर शेखर झा के इस अलकुसा- कुसतौर परिवर्तन यात्रा का शुभारम्भ डीएवी पब्लिक स्कूल नियर शिव मंदिर अल्कुसा, से 04 नंबर बस्ती, मनसा मंदिर, तीन नंबर जोरा चिमनी, से अल्कुसा में समापन हुआ।
मयूर शेखर झा ने परिवर्तन यात्रा के दौरान क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि अलकुसा- कुसतौर का आज जो बुरा हाल है उसे हमें सुधारना है. उन्होंने मंच से कहा कि इस क्षेत्र में वर्षों से पेयजल, कोयला कंपनियों द्वारा फैलाएं जा रहें प्रदुषण को रोकना, निगम द्वारा नियमित साफ सफाई करवाना
उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं को बेरोजगारी के कारण पलायन न करना पड़े, सम्मानजनक नौकरी, सम्मानजनक व्यवसाय यहाँ के युवाओं को मिले यह हमारी लड़ाई है.इस लड़ाई में आप सभी कंधे से कंधा मिलाकर चले, धनबाद की तस्वीर हम बदलेंगे यह मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ.
इस यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता कुमार संभव, विश्वनाथ प्रसाद वर्मा, मजदूर नेता बिरेंद्र पासवान, धर्मवीर भारती, शंभू पासवान, सूरज कुमार, याजुद्दीन अंसारी, मकसूद अंसारी,निर्मल, सूनिल जितेन्द्र, अफरिदी, अखिलेश, अजय, बबलू , धनंजय, उत्तम, प्रकाश, संदीप इत्यादि साथी साथ रहें।