झरिया से दो युवक गिरफ्तार,JGGLCCE परीक्षा को प्रभावित करने का था प्रयास
धनबाद:- लोहरदग्गा पुलिस की सटीक सुचना और धनबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई से JGGLCCE- 2023 की परीक्षा को प्रभावित करने के प्रयास में लगे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबे को विफल करने में पुलिस कामयाब रही.
*जहानाबाद और बोकारों गोमिया के निवासी हैं गिरफ्तार दोनों युवक*
JGGLCCE- 2023 की परीक्षा को प्रभावित करने के आरोप में गिरफ्तार दोनों युवकों में एक जहानाबाद और दूसरा बोकारों गोमिया का रहनेवाला है.इनकी गिरफ्तारी झरिया क्षेत्र से की गई है. गिरफ्तारी के बाद इनकी ली गई तलाशी में आरोपियों के पास से 21 परीक्षार्थियों के नाम रोल नंबर की सूची के अलावे एटीएम कार्ड, मोबाईल आदि बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.
*दो दिन चली 74 सेंटर पर परीक्षा*
JGGLCCE- 2023 की परीक्षा धनबाद जिले में 21 और 22 सितंबर को धनबाद जिले के सभी 74 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई.कही से भी कदाचार क्व मामले सामने नहीं आये.
*बंद रही इंटरनेट सेवा*
JGGLCCE- 2023 की परीक्षा को को किसी भी प्रकार से प्रभावित न किया जा सके इसे लेकर राज्य सरकार ने पुरे राज्य भर में सुबह आठ बजे से दिन के डेढ़ बजे तक दोनों दिन इंटरनेट सेवा को बंद रखने के निर्देश दिए. परीक्षा तीन शिफ्ट साढ़े आठ बजे से साढ़े दस बजे, साढ़े ग्यारह बजे से डेढ़ बजे तक और अंतिम तीन बजे से पांच बजे तक ली गई.
*540 से अधिक जवान व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 74 मजिस्ट्रेट, 82 सेंटर ऑब्जर्वर, 41 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 8 फ्लाइंग स्क्वॉड के अलावा 540 से अधिक जवान व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
पहले दिन 30 प्रतिशत रही परीक्षार्थियों की उपस्थिति
परीक्षा के लिए धनबाद में दोनों दिन 28116 परीक्षार्थियों
को बांटा गया था. जिसमें प्रथम एवं द्वितीय शिफ्ट में 8678 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं तृतीय शिफ्ट में 8656 परिक्षार्थी शामिल हुए। कुल परीक्षार्थियों की उपस्थिति 30 प्रतिशत रही.