तेज धमाके के साथ धरती फटी, जमीन में समाया घर, बाल-बाल बचे लोग
बाघमारा (धनबाद): जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया के पास सात नंबर इलाके में तड़के करीब 3 बजे भू-धंसान की भयावह घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। एक जोरदार आवाज के साथ धरती फटी और देखते ही देखते एक पूरा घर जमीन में समा गया। घर में सो रहे बच्चे और परिवारजन अचानक हुई इस हलचल से जाग गए और छप्पर तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचा सके। घटना के समय पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बचाव में जुटे लोग, टूटा छप्पर बना जिंदगी की डोर
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक ज़ोरदार आवाज के साथ ज़मीन कांपने लगी और मकान नीचे धंसने लगा। घर की दीवारें चटकने लगीं और छत गिरने लगी। उसी दौरान परिजनों ने साहस दिखाते हुए छप्पर को तोड़ा और सभी को बाहर निकालने में सफलता पाई। गनीमत रही कि कोई जानमाल की बड़ी क्षति नहीं हुई, लेकिन इस भयावह मंजर ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है।
फटी धरती, बने कई बड़े गड्ढे
भू-धंसान के बाद प्रभावित क्षेत्र में धरती कई जगहों से फट चुकी है। बड़ी संख्या में गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे आसपास के अन्य घरों के लिए भी खतरा मंडराने लगा है। इस आपदा में जहां एक घर पूरी तरह जमींदोज हो गया, वहीं कई अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं।
बीसीसीएल पर उठे सवाल, स्थानीयों में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र बीसीसीएल की खदानों से प्रभावित है, जहां लंबे समय से अवैज्ञानिक तरीके से खनन का कार्य चल रहा है। लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा और पुनर्वास की मांग की है। मौके पर अभी तक किसी उच्च अधिकारी के पहुंचने की सूचना नहीं है, जिससे लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया है।