| | | | | |

जनता दरबार में उठीं जन समस्याएं, एडीएम ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

Spread the love

धनबाद: मंगलवार को एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इस दौरान राशन वितरण में गड़बड़ी, जमीन अधिग्रहण मुआवजा, आवास योजना की अनियमितता सहित कई मामलों में पीड़ितों ने अपनी समस्याएं रखीं। एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

राशन कार्ड में गलत आधार सीडिंग का मामला

झरिया की एक महिला ने शिकायत की कालीमेला स्थित पीडीएस डीलर द्वारा उनके राशन कार्ड में किसी अन्य व्यक्ति का आधार नंबर सीड कर दिया गया है। इसके कारण उन्हें पिछले कुछ वर्षों से राशन नहीं मिल पा रहा है, जबकि उनके नाम से हर महीने राशन उठाव दिखाया जा रहा है। एडीएम श्री सिन्हा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की गंभीरता से जांच कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

मुआवजा भुगतान में लापरवाही, प्रधान लिपिक को शोकोज

गोविंदपुर से आए एक व्यक्ति ने बताया कि कोलकाता में नौकरी करने के दौरान उनकी जयनगर मौजा की जमीन का अधिग्रहण हो चुका है, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला। एडीएम ने अंचल अधिकारी से बातचीत की तो पता चला कि कागजात भू-अर्जन कार्यालय भेजे जा चुके हैं। लेकिन भू-अर्जन कार्यालय को अब तक फाइल नहीं मिली थी। जांच करने पर पाया गया कि अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक ने फाइल रोक रखी थी। इस पर एडीएम ने लिपिक को शोकोज करने और शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

एनएच 32 निर्माण में अधिग्रहण का मामला

कतरास से पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि राजगंज से लोहापट्टी तक एनएच 32 निर्माण में उनकी जमीन ली गई है, लेकिन मुआवजा अब तक नहीं मिला। एडीएम ने इस पर बाघमारा अंचल अधिकारी से बात कर मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया।

अबुआ आवास योजना में अपात्र घोषित करने पर नाराजगी

नगरकियारी, भंडारडीह की एक महिला ने बताया कि उनका नाम अबुआ आवास लिस्ट में 11वें स्थान पर था, फिर भी पंचायत सचिव ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। एडीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोविंदपुर को निर्देश दिया कि वह अयोग्यता का आधार प्रस्तुत करें और जांच कर उचित निर्णय लें।

अन्य प्रमुख शिकायतें

जनता दरबार में कई अन्य शिकायतें भी सामने आईं:

मैथन पावर लिमिटेड में वर्षों तक काम करने के बाद निकाल दिए गए कर्मचारियों ने न्याय की गुहार लगाई।

9 महीने से सर्टिफाइड कॉपी न मिलने की शिकायत की गई।

महावीर नगर में नाली निर्माण की मांग रखी गई।

बीसीसीएल द्वारा की गई ब्लास्टिंग से मकान क्षतिग्रस्त होने की समस्या बताई गई।

इस मौके पर सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) नियाज अहमद एवं जनशिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक नंदकिशोर कुशवाहा भी उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *