461.90 करोड़ की लागत से बनी 8 लेन सड़क धंसी,राज सिन्हा ने की CBI जाँच की मांग
धनबाद:- 461.90 करोड़ की लागत से बनी झारखण्ड की पहली 8 लेन सड़कधंस गई है.सड़क धंसने की इस घटना के बाद से कई सवाल उठने लगे हैं.सुचना पाकर भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा जायजा लेने घटना स्थल पहुंचे.उन्होंने हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
क्रेडिट लेने की होड़ में हेमंत सरकार ने आनन – फानन में किया उद्घाटन
भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने 8 लेन सड़क के धंसने के पीछे हेमंत सरकार के द्वारा आनन फानन में उद्घाटन का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार क्रेडिट लेने की होड़ में निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ समझौता किया.उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने में वर्ल्ड बैंक का पैसा लगा है. वर्ल्ड बैंक से लोन लेकर बनाया गया यह सड़क भ्र्ष्टाचार के भेंट चढ़ गई है.
CBI जाँच की उठाई मांग
भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने 8 लेन सड़क के धंसने की घटना की CBI से जाँच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि भ्र्ष्टाचार में डूबी हेमंत सरकार जिसने पहले तो सड़क निर्माण कार्य को बीच में ही रोकवा दिया और फिर राशि बढ़ाये जाने के बाद पुनः कार्य प्रारम्भ किया गया. हाल ही में सड़क का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया. इस पुरे निर्माण कार्य की CBI से जाँच करायी जानी चाहिए.
तेतुलमारी – भूली के बीच धंसी है सड़क
20 किमी कांको से गोल बिल्डिंग तक बनाई गई यह सड़क
तेतुलमारी – भूली के बीच धंसी है. सड़क धंसने के बाद से स्थानीय लोगों में खलबली मच गई है. लोग शासन प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं. सड़क के धंसने से अनचाही दुर्घटना घटने का भी अंदेशा बढ़ गया है.बताया जा रहा है कि पाइपलाइन के फटने से जमीन कमजोर हुई, जिसके परिणामस्वरूप सड़क का हिस्सा धंस गया। धनबाद समेत राज्य भर में यह सड़क चर्चा का विषय बना हुआ है.