भाजपा के रायसुमारी में जम कर हुई धक्का मुक्की ।पैसा बाटने का भी लगा आरोप

Spread the love

*धनबाद में भाजपा की रायशुमारी के दौरान हंगामा,प्रभारी का हंगामे से इंकार*

 

धनबाद.विधानसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर दावेदार अपनी ओर से खूब ताकत लगा रहे हैं.भाजपा में दावेदारों की ओर से खूब जोर आजमाइश चल रही है. धनबाद विधानसभा से प्रत्याशी के चयन को लेकर की जा रही रायशुमारी में जोर आजमाइश चरम पर रहा,जहाँ दो दावेदारों के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. करीब घंटे भर भाजपा जिला कार्यालय में हंगामे का दौर चलता रहा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.हालांकि धनबाद विधानसभा के लिए बनाये गए प्रभारी किसलय तिवारी ने हंगामे की बात को ख़ारिज करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं.

*हंगामे की यह रही वजह*

 

भाजपा जिला कार्यालय में धनबाद विधानसभा के लिए प्रत्याशी के चयन को लेकर प्रभारी किसलय तिवारी और निवास मंडल प्रभारी के नेतृत्व में रायशुमारी शुरू हुई.कार्यसमिति सदस्यों से तीन दावेदारों का नाम लिखकर पर्चा लिया जा रहा था. पर्चा एक सील बंद बक्से में डाला जा रहा था. रायशुमारी की परिक्रिया मंडल वाइज चल रही थी.बैंक मोड़ मंडल की जैसे ही बारी शुरू हुई. दावेदारों में से एक गुट हंगामे पर उतारू हो गया. आरोप लगाया गया बैंक मोड़ मंडल का सदस्य नही होने के बाद भी पर्चा डाला जा रहा है. देखते ही देखते दो गुट आपस में भीड़ गए. नौबत धक्का मुक्की तक आ गई. बात में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

 

*छह विधानसभा के लिए एक साथ हुई रायशुमारी*

 

धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए रायशुमारी करायी गई. रायशुमारी में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया.सभी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मंडलों के अध्यक्ष के अलावा कार्यसमिति के सभी सदस्य,इसी तरह संबंधित क्षेत्र के जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया. अमूमन एक विधानसभा क्षेत्र में तीन सौ से अधिक सदस्य अपनी राय दिए. भाजपा नेतृत्व की तरफ से प्रभारियों को एक-एक सील बंद बक्सा दिया गया

.हर सदस्य को तीन-तीन नाम लिख कर देना था.कागज पर लिख कर सीधे बंद बक्सा में डाला जा रहा था.बक्सा को रांची ले जाकर जमा किया जायेगा.धनबाद विस क्षेत्र के लिए किसलय तिवारी एवं निवास मंडल, झरिया के लिए सत्य नारायण झा बाटुल एवं बलराम दुबे, बाघमारा के लिए शशांक राज एवं निर्भय शाहबादी, टुंडी के लिए लुईस मरांडी, निरसा के लिए प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा, सिंदरी के लिए सांसद कालीचरण सिंह को प्रभारी बनाया गया था . धनबाद विस क्षेत्र के लिए रायशुमारी जिला कार्यालय में जबकि झरिया का आरएस पैलेस तथा बाघमारा का सावित्री पैलेस दरिदा में रायशुमारी हुई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *